Agristack up Farmer Registry 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक डिजिटल प्लेटफॉर्म upfr agristack gov in लॉन्च किया है l यह प्लेटफोर्म खासकर किसानों के लिए बनाया गया है, यह किसान अपनी Farmer ID पंजीकृत कर सकते हैं। Agri stack पोर्टल का किसानों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। Agristack up 2025 में पंजीकरण के प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता और इनके लाभों के बारे में इस लेख में विस्तार से बताएँगे l
Table of Contents
Agristack up Farmer Registry – Overview
आर्टिकल नाम | Agristack up Farmer Registry 2025 |
उद्देश्य | Up फार्मर रजिस्ट्री |
लाभ | एक कार्ड से सभी योजनाओ का फायेदा |
आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड , जमीन रिकॉर्ड (बी 1), बैंक पासबुक |
फार्मर रजिस्ट्री कैसे करे | आर्टिकल पूरा पढ़े |
अधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करे |
उत्तर प्रदेश अधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करे |
फार्मर रजिस्ट्री उत्तरप्रदेश अंतिम तिथि | 25 मार्च, 2025 |
Agristack up Farmer Registry के फायदे
- सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ: Agristack up Farmer Registry कराने के बाद किसान को इस प्लेटफोर्म के माध्यम से सरकारी योजनाओ और सब्सिडी का सीधा लाभ मिलेगा l
- फार्मर आईडी (Farmer id): Agristack में पंजीकरण के बाद किसानो को एक यूनिक किसान पहचान पत्र (Unique Farmer ID) दिया जाता है, जिससे किसान सीधे सब्सिडी और योजना के बारे में जान सकता है और सीधे योजना के लिए आवेदन भी कर सकता है l
- कृषि तकनीक: Agristack में पंजीकृत किसान कृषि तकनीक और सरकारी कार्यक्रमों कि जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे, जो कृषि उपज और आय को बढाने में मदद करेगी l
- लेन देन में आसानी: इस पोर्टल के जरिये आप आसानी से देख सकेंगे कि आपके खाते में योजना का पैसा आया है कि नहीं l
- Agristack Farmer Registry Gujarat 2025
- AgriStack Farmer Registry 2025 फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए किसान पंजीकरण कैसे करें ll
Agristack up Farmer Registry के लिए पात्रता
upfr agristack gov in पोर्टल में पंजीकरण के लिए निम्न शर्तो को पूरा करना होगा –
- स्थायी निवास: आवेदक को उत्तर प्रदेश के निवासी होना चाहिए ।
- कृषि भूमि: आवेदक के पास उत्तर प्रदेश में कृषि भूमि का रिकॉर्ड होना चाहिए।
- आयु सीमा: Farmer Registry के लिए आयु सीमा 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- पहचान पत्र: पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड कि आवश्यकता होगी l और साथ में अन्य सरकारी दस्तावेज़ का भी होना अनिवार्य हैं।
Agristack up Farmer Registry के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड: पहचान सत्यापन के लिए अनिवार्य।
- मोबाइल नंबर: OTP verify के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- भूमि रिकॉर्ड (बी-1/खसरा-खतौनी) – गुजरात में आपका कृषि भूमि है उसके प्रमाण के लिए ।
- एक पासपोर्ट साइज फोटो।
Online Agristack up Farmer Registry आवेदन कैसे करें?
- Go to official website: सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारिक वेबसाइट में जाना है l

- Log-in process: यहाँ पर आपको Farmer में सेलेक्ट करके create new account को क्लिक करे l
- Creating an Account: नये Farmer ID बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर डालना होगा l उसके बाद आधार linked मोबाइल नंबर में OTP जायेगा उसे verify करके आगे बढ़ना है l

- Providing Personal and Land Details: उपर दिए सभी आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी और एड्रेस को भरे और जमीन कि पर्ची (B1) और आवश्यक दस्तवेजो को अपलोड करे l
- Verification and e-Signature: सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आधार-लिंक किए गए OTP के माध्यम से सुविधाजनक इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर का उपयोग करके जानकारी को सत्यापित करें।
How To Check Enrollment Status – agristack up status check
- agristack up status check करने के लिए आपको upfr agristack gov in के होमपेज पर जाना है l
- यहाँ आपको उपर दिए गए Check Enrollment Status पर क्लिक करना है l

- जैसे ही आप Check Enrollment Status पर क्लिक करेंगे, एक नये पेज ओपन होगा जिसमे फार्मर रजिस्ट्री कि 11 अंको का रजिस्ट्रेशन नंबर यहाँ डालना है और चेक बटन पर क्लिक करे l

- पूरी रिपोर्ट आपके सामने आ जाएगी l यदि रिजेक्ट हुआ होगा तो उसका कारण भी यहाँ बता देगा कि इस कारण से आपका फार्मर रजिस्ट्री रिजेक्ट किये किये है l
किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1551
उत्तरप्रदेश के किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1551 है l यह टोल फ्री नंबर है l यह किसी भी नेटवर्क में बात हो सकता है और इस नंबर पर 22 भाषाओ में जानकारी दिया जाता है आप आपने स्थानीय भाषा में बात कर सकते है l किसान कॉल सेंटर 21 जनवरी, 2004 से काम कर रहा है l
Agristack up Farmer Registry में कितने लोगो ने Enrollment किये है
Agristack up Farmer Registry में कितने लोगो ने Enrollment किये है l आप यह चेक कर सकते है यह जानकारी हर 5 मिनट में अपडेट होता रहता है l इसमें आपको आपके राज्य के सभी किसानो कि सख्या बताएगा l कौन से जिले में कितने फार्मर आईडी बना है l ये सभी जानकारी आप देख सकते है l
Agristack up Farmer Registry के दौरान ध्यान देने योग्य बातें
- सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा भरी गई जानकारी सटीक है।
- 11 अंको का आवेदन संख्या और पासवर्ड को सुरक्षित रखें। हो सके तो स्क्रीनशॉट ले ले l
- समय-समय पर upfr agristack gov in पोर्टल पर लॉग-इन करके agristack up status check करते रहें।
- कोई भी समस्या होने पर पोर्टल के हेल्पडेस्क से संपर्क करें।