Farmer ID Rajasthan 2025: राजस्थान सरकार ने कृषि क्षेत्र में एक नई पहल लायी है l पुरे राज्य में Agristack योजना में फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट को लागु किया गया है l इस योजना के तहत Agristack पोर्टल (rjfr.agristack.gov.in) में अब हर किसान को अपना फार्मर्स रजिस्ट्री करना होगा l फार्मर्स रजिस्ट्री होने के बाद किसान को एक यूनिक आईडी kisan farmer id rajasthan दिया जायेगा l हम आपको इस आर्टिकल में farmer id Rajasthan kya hai, किसान रजिस्ट्री शिविर क्या है और किसान रजिस्ट्री शिविर राजस्थान में कब से शुरू होने जा रहा है और यह कब तक चलेगी इन सभी के बारे में हम आपको आगे आर्टिकल में बताएँगे l
Table of Contents
Farmer ID Rajasthan 2025 – Overview
आर्टिकल नाम | किसान रजिस्ट्री शिविर राजस्थान |
किसान रजिस्ट्री शिविर प्रारंभिक तिथि | 5 फरवरी , 2025 |
किसान रजिस्ट्री शिविर अंतिम तिथि | 31 मार्च 2025 |
आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड , जमीन रिकॉर्ड (बी 1), बैंक पासबुक, एक फोटो |
किसान को फायेदा | फार्मर आईडी से सभी योजनाओ का फायेदा |
राजस्थान किसान रजिस्ट्री शिविर लिंक | क्लिक करे |
फार्मर रजिस्ट्री राजस्थान अंतिम तिथि | 31 मार्च, 2025 |
फार्मर रजिस्ट्री कैसे करे | आर्टिकल पूरा पढ़े |
फार्मर आईडी क्या है ? Farmer ID Rajasthan kya hai
Agristack farmer registry में किसानो के जमीनी रिकॉर्ड को उसके आधार और खाते से लिंक करेगी l जिससे किसान अपने जमीन कि सारे अपडेट को देख सकते है और सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ का लाभ सिर्फ एक क्लिक में उठा सकते है l सरकार बहुत से चीजो में सब्सिडी देती है जैसे खाद में, प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत लोन में और बहुत चीजो में सब्सिडी देती है l इन सब सब्सिडी को किसान kisan farmer id rajasthan के जरिये जान सकते है और तुरंत apply भी कर सकते है l
किसान रजिस्ट्री शिविर क्या है
राजस्थान के किसानो के लिए खुशखबरी l अब kisan farmer id rajasthan बनवाने के लिए कही जाने कि जरुरत नहीं क्यूंकि राजस्थान सरकार अब हर गाँव गाँव में फार्मर रजिस्ट्री शिविर लगा रहा है l राजस्थान में 5 फरवरी से शिविर का आयोजन शुरू हो गया है l यह हर गाँव में तीनदिवसीय शिविर लगेगा जहाँ किसान अपना farmer id बनवा सकता है l यह शिविर पुरे राजस्थान में 31 मार्च तक लगेगा l किसानो को इस बिच में अपना फार्मर आईडी बनवाना होगा l ताकि इस योजना से मिलने वाले फायेदा का लाभ किसान भाई उठा सके l
लेकिन हमें कैसे पता चलेगा कि किस दिन हमारे पंचायत में शिविर लगेगा और कब तक चलेगा l तो हमने निचे बताये है कि आप किस प्रकार अपना ग्राम पंचायत में होने वाले शिविर को देख सकते है l
अपना शिविर खोजे – Farmer ID Rajasthan
- सबसे पहले आप राजस्थान सरकार के द्वारा आयोजित किसान रजिस्ट्री शिविर कि अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा l
- यहाँ जाने के बाद आपको किसान रजिस्ट्री से सम्बंधित जानकारी के बिंदु बताये गए आप उसे पढ़ सकते है और किसान रजिस्ट्री के बारे में और अधिक जान सकते है l
- यहाँ आपको अपना शिविर देखे वाले लिंक पर टच करना है l

- एक नये पेज खुलेगा l यहाँ अपना जिले को चुनना है l

- जैसे ही आप अपने जिले को चुनेंगे उसके सभी तहसील दिखेगा और तहसीलों में आयोजित होने वाले सभी शिविरों कि संख्या दिखायेगा l
- अब यहाँ तहसील के सामने विवरण देखे का बॉक्स मिलेगा उस पर क्लिक करे l

- अब यहाँ आपको अपना पंचायत और उनके गाँव दिखाई देगा l और पंचायत में लगने वाले शिविर का गाँव भी दिखेगा आप अपना गाँव देखे और दिनांक को भी देख सकते है l
Farmer ID Rajasthan कौन बनवा सकता है
Farmer ID Rajasthan बनवाने के लिए पात्रता शर्ते निम्न है –
- किसान राजस्थान का निवासी होना चाहिए
- आपके नाम का जमीन होना चाहिए l
- ऐसे किसान पात्र होंगे जिनकी उम्र 18 साल से अधिक हो l
किसान रजिस्ट्री कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड ।
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर l
- भूमि रिकॉर्ड (बी-1/खसरा-खतौनी)
- पासपोर्ट साइज फोटो।
किसान रजिस्ट्री शुल्क क्या है ?
किसान रजिस्ट्री शिविर राजस्थान में हर जिले के हर पंचायत में कैम्प लगाया जा रहा है l यहाँ सभी किसान अपना पंजीकरण करा रहे है और farmer id बनवा रहा है l यह farmer id किसानो के लिए बहुत अहम है इस किसान कार्ड के जरिये किसानो को भविष्य में आने वाले बहुत से योजनाओ का लाभ मिलने वाला है l
रजिस्ट्री शुल्क क्या है – किसान रजिस्ट्री शुल्क कि बात करे तो यह निःशुल्क है l इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा l
Importent Link
farmer id rajasthan check
Farmer Registry Online Apply

Download RJ Farmer Registry App
Agristack Farmer Registry Online Apply कैसे करे ? Read More….
FAQ – Farmer ID Rajasthan
किसान आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
किसान आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए
- सबसे पहले आपको Farmer ID Rajasthan के अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा l
- उसके बाद यह farmer सेलेक्ट करके नया अकाउंट बनाना होगा l
- एक नये पेज ओपन होगा उसमे अपने पर्सनल जानकारी जैसे नाम , मोबाइल नंबर, एड्रेस , ईमेल आईडी , जन्म तिथि को भरे और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करे और सबमिट करे l
- अब आपको 11 अंको का किसान आईडी मिला होगा उसे संभलकर रखे l
किसान रजिस्ट्री शिविर क्या है ?
किसान रजिस्ट्री शिविर अभी कुछ कुछ राज्यों में चलाया जा रहा है इसका उद्देश्य यह है कि किसानो को इस नई पहल कि योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए कोई परेशानी न हो और सभी किसान Agristack के लिए पंजीकृत हो l किसान रजिस्ट्री शिविर में हर गाँव गाँव में जाकर किसानो का फामर आईडी बनाया जायेगा और उन्हें हर क्षेत्र से ऑनलाइन किया जायेगा जिससे किसानो को योजनाओ और सब्सिडी का लाभ लेने में आसानी हो और बहुत ही सरलता से किसान तक बिना किसी बिचोलियों के पहुच सके l
किसान रजिस्ट्री शिविर राजस्थान में कब से शुरू हो रहा है ?
किसान रजिस्ट्री शिविर राजस्थान में 5 फरवरी से शुरू हो गया है और 31 मार्च 2025 तक शिविर का आयोजन होगा l