Mahtari Vandan Yojna Update 2025 ll महतारी वंदन योजना में नया अपडेट ll नवविवाहितों और लाभ से वंचित महिलाओ के लिए दोबारा आवेदन का मौका ll

Mahtari Vandan Yojna Update :: महतारी वंदन योजना में नया अपडेट आया है की इस महीने यानी अप्रैल के दुसरे या तीसरे सप्ताह में शासन महतारी वंदन योजना के पंजीयन के लिए पोर्टल को खोल सकता है l 

महतारी वंदन योजना का लाभ देने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने अप्रैल से फिर से पंजीयन के लिए पोर्टल खोल सकता है l क्योंकि प्रदेश में बड़ी संख्या में 21 वर्ष अधिक उम्र की महिलाये लगातार महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए बेशब्री से इन्तेजार कर रही है l

Mahtari Vandan Yojna Update – नए हितग्राही विभाग में आवेदन कर रही है 

प्रदेश में नवविवाहित महिलाये महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग में आवेदन के उपर आवेदन किये जा रहे है लेकिन अभी इस पर निर्णय नहीं होने के चलते महिलाओ का पंजीयन नहीं हो रहा है l इससे महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है l 

सूत्र बताते है की महिला एवं बाल विकास विभाग अप्रैल से महतारी वंदन योजना के पंजीयन के लिए पोर्टल को दुबारा फिर से नए हितग्राहियों के लिए खोलने वाला है, जिससे महतारी वंदन योजना के लाभ से वंचित महिलाये आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सके l

Mahtari Vandan Yojna CG में करीब 70 लाख महिलाये लाभान्वित

आप सभी को बता दे की छत्तीसगढ़ के साय सरकार का फ्लैगशिप प्रोजेक्ट Mahtari Vandan Yojna CG का लाभ वर्तमान में प्रदेशभर की 6969399 महिलाये ले रही है l हर माह की पहली सप्ताह को महिलाओ के खाते एक-एक हजार रुपये महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा डाले जाते है l अभी तक छत्तीसगढ़ के महिलाओ को 13 क़िस्त की राशि दी जा चुकी है l अप्रैल माह में 14 वी क़िस्त दिया जायेगा l यह योजना छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय जी के सरकार बनने के एक माह बाद से शुरू की गई थी l

Mahtari Vandan Yojna Update – नए हितग्राहियों को लाभ देने के लिए प्रस्ताव बना चूका है विभाग

सूत्रों के अनुसार, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नए हितग्राहियों जिनकी इसी साल शादी हुआ है या जिन महिलाओ की उम्र 21 वर्ष से अधिक है उन महिलाओ को लाभ देने का प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा गया है l फ़िलहाल प्रस्ताव शासन स्तर पर विचाराधीन है, चूँकि अभी नये वित्तीय वर्ष शुरू नहीं हुआ है l नये वित्तीय वर्ष अप्रैल से शुरू होगा l इस कारण से उम्मीद किया जा रहा है की इसी महीने से ही नये हितग्राहियों के पंजीयन के लिए विभाग पोर्टल को खोल देगा l

Mahtari Vandan Yojna Update को लेकर विधानसभा में उठ चूका है मुद्दा 

Mahtari Vandan Yojna Update को लेकर बता दे की यह मामला विधानसभा में भी उठ चूका है l कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने महतारी वंदन योजना को लेकर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से प्रश्नकाल में सवाल भी पुछा था की नए हितग्राहियों के लिए पोर्टल कब खोला जायेगा l साथ ही पेंशन प्राप्त गरीब बुजुर्ग महिलाओ को महतारी वंदन योजना की राशि पूरी क्यों नहीं दी जा रही है l सिर्फ 500 रुपये दिए जा रहे है l 

इस पर मंत्री जी ने जवाब दिया था की नए हितग्राहियों के लिए विभाग द्वारा पोर्टल शीघ्र खोला जायेगा l और उन्हें भी महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जायेगा l

पंजीयन के लिए ये है पात्रता के मापदंड 

  • विवाहित महिलाये छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी हो l
  • जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है उस वर्ष एक जनवरी को उस महिला की आयु 21 वर्ष से कम न हो l
  • विधवा,तलाकशुदा और परित्यक्ता महिला भी इस योजना के लिए पात्र होगी l

ये महिलाये होंगी अपात्र 

  • वो महिला अपात्र होगी जिनके परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता हो l
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य शासकीय कर्मचारी होगा l
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद या विधायक हो l
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड,निगम, मंडल के वर्तमान अथवा भूतपूर्व में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हो l

Mahtari Vandan Yojna Form

महतारी वंदन योजना में आवेदन करने के लिए Mahtari Vandan Yojna form को यहाँ से डाउनलोड कर ले l फिर उसे भर कर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज को लगाकर अपने नजदीकी आंगनबाड़ी सेंटर में जाकर जमा करे l Mahtari Vandan Yojna form को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे l

Mahtari Vandan Yojna Website 

महतारी वंदन योजना में आवेदन करने के बाद आप Mahtari Vandan Yojna website में जाकर अपना लिस्ट देख सकते है l यदि आपका आवेदन अप्रूव हो गया होगा तब आपका नाम Mahtari Vandan Yojna website की लिस्ट में दिखायेगा l लिस्ट में नाम नहीं दिखने पर दुबारा आंगनबाड़ी के कार्यकर्त्ता से संपर्क करे l

महतारी वंदन योजना में अपना नाम देखे

महतारी वंदन योजना में अपना नाम देखने के लिए Mahtari Vandan Yojna website में जाकर निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करे l

स्टेप-1 सबसे पहले आपको Mahtari Vandan Yojna website में जाना होगा l

स्टेप-2 Mahtari Vandan Yojna website के डैशबोर्ड में तीसरे नंबर पर अनंतिम सूची वाले लिंक पर क्लिक करे l

स्टेप-3 नए पेज ओपन होगा जिसमे महतारी वंदन योजना अनंतिम सूची देखने के लिए एक टेबल खुलेगा l

स्टेप-4 अब इसमें जिला,क्षेत्र,ब्लाक,परियोजना,सेक्टर,गाँव और आंगनबाड़ी सेंटर को चुने l

स्टेप-5 अब आपके सामने आपके गाँव की पूरी लिस्ट खुल कर आ जाएगी इसमें अपना नाम चेक कर ले l

स्टेप-6 इस प्रकार आप Mahtari Vandan Yojna website में अपना नाम देख सकते है l और स्टेटस जान सकते है l

Leave a Comment