Manrega Yojna Gram Panchayat लिस्ट 2025 ll ग्रामीण विकास और रोजगार ll

Manrega Yojna Gram Panchayat – गाँवों में रहने वाले करोड़ों लोगों के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (Manrega Yojna) एक वरदान की तरह है। मनरेगा योजना ग्राम पंचायत के लोगो को न सिर्फ रोजगार देती है, बल्कि गाँवों की सड़कें, तालाब, नहरें, और अन्य जरूरी चीजें बनाने में भी मदद करती है। आइए, समझते हैं कि महात्मा गांधी मनरेगा योजना कैसे काम करती है, इसके फायदे क्या हैं, और ग्राम पंचायत इसमें क्या भूमिका निभाती है।

मनरेगा योजना क्या है (MGNREGA)

मनरेगा (MGNREGA) का पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम है, जिसका शुरुवात वर्ष 2005 से हुआ l इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना और सार्वजनिक कार्यों के माध्यम से ग्रामीण बुनियादी ढाँचे का विकास करना है। यह योजना 

MGNREGA Yojna कानूनी रूप से प्रत्येक ग्रामीण परिवार को साल में 100 दिनों का मजदूरी-आधारित रोजगार देने की गारंटी देती है। इसलिए इस योजना को रोजगार गारंटी योजना कहा जाता है l

मनरेगा योजना की विशेषता (Manrega Yojna Gram Panchayat)

🔵मनरेगा(MGNREGA) दुनिया का पहला कानूनी रोजगार गारंटी कार्यक्रम है। यह कोई “सरकारी योजना” नहीं, बल्कि एक कानूनी हक है। 

🔵हर ग्रामीण परिवार को साल में कम से कम 100 दिन का मजदूरी-आधारित काम मिलता है। एक जॉब कार्ड के सभी सदस्यों को केवल 100 दिन काम करने का हक़ है l

🔵Manrega Yojna Gram Panchayat में काम करने वालों में 33% महिलाएँ होनी चाहिए।

🔵SC/ST समुदाय, विधवाएँ, और विकलांग लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाती है।

🔵मजदूरी सीधे श्रमिकों के बैंक या आधार-लिंक्ड खाते में भेजी जाती है। अगर आपको 15 दिन के अंदर काम नहीं दिया जाता, तो आपको “बेरोजगारी भत्ता” मिलता है।

🔵महात्मा गांधी मनरेगा योजना के तहत 80% काम प्राकृतिक संसाधनों (जैसे तालाब, कुँए, वनीकरण, मिट्टी संरक्षण) से जुड़े होते हैं। इससे गाँव की टिकाऊ विकास को बढ़ावा मिलता है।

🔵महात्मा गांधी मनरेगा योजना ग्राम पंचायत के निगरानी में रहता है । ग्राम पंचायत ही काम की पहचान करती हैं, मजदूरों को बुलाती हैं, और काम की गुणवत्ता की निगरानी करती हैं।

🔵ग्राम-पंचायतों को वित्तीय अधिकार भी दिए गए हैं ताकि वे तेजी से निर्णय ले सकें।

इसे भी पढ़े :- 
AgriStack Farmer Registry 2025 फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए किसान पंजीकरण कैसे करें ll 
 PM Awas Yojana 2.0 के नए रजिस्ट्रेशन शुरू, भरें फॉर्म, मिलेगा 2.50 लाख, PMAY 2.0 Portal पात्रता में हुए बदलाव

मनरेगा योजना के लाभ (Manrega Yojna Gram Panchayat)

  • इस योजना में गाँव के लोगो को रोजगार की गारंटी रहती है l
  • प्रत्येक ग्रामीण परिवार को सालाना 100 दिन का रोजगार मिलता है।
  • मजदूरी सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है, जिससे भ्रष्टाचार कम होता है और गरीबों को तुरंत पैसा मिलता है।
  • SC/ST परिवारों, विधवाओं, विकलांगों, और एकल महिलाओं को रोजगार में पहली प्राथमिकता दी जाती है।
  • ग्रामीण विकास: तालाब, सड़क, नहर, और अन्य सार्वजनिक परिसंपत्तियों का निर्माण।

मनरेगा योजना ग्राम पंचायत लिस्ट (Manrega Yojna Gram Panchayat List)

मनरेगा योजना ग्राम पंचायत में अपने ग्राम पंचायत की सूची देखना चाहते है तो मनरेगा के  आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

सबसे पहले आपको mgnarega की अधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा l

होमपेज पर Key Features का सेक्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे l

अब ड्राप डाउन मेनू में Report-state पर क्लिक करे l

manrega yojna gram panchayat

अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे सभी राज्यों का नाम दिखेगा l उसमे से अपना राज्य को चुने l

manrega yojna gram panchayat

Right Side में जिलो की सूची दिखेगा उसमे से अपने जिले को चुने l

manrega yojna gram panchayat

फिर Right Side में ब्लाक की सूचि खुलेगा उसमे अपना ब्लाक को चुने l

manrega yojna gram panchayat

अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे पंचायतों की सूची दिखेगा अपना पंचायत चुने l

manrega yojna gram panchayat

अब आपके सामने ग्राम पंचायत रिपोर्ट खुल कर आ जाएगी l

इसमें R-1 Job Card/Registration वाले सेक्शन में निचे 4 no. Job card/Employment Register पर क्लिक करे l

manrega yojna gram panchayat

अब आपके सामने मनरेगा योजना ग्राम पंचायत लिस्ट खुल कर आ जाएगी l

manrega yojna gram panchayat

अब यहाँ से आप अपना जॉब कार्ड देख सकते है और उसे डाउनलोड भी कर सकते है l

Leave a Comment