Job Card Ka Paisa Kaise Check Kare: मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले श्रमिकों को उनकी मेहनत का पैसा सीधे बैंक खाते में मिलता है। लेकिन कई बार ग्रामीणों को समझ नहीं आता कि उनके खाते में कितना पैसा आया है l या मनरेगा का पैसा नहीं आया है l आप इसे आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते है l
इस लेख में हम आपको आसान चरणों में बताएँगे कि मनरेगा योजना ग्राम पंचायत नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें और अपने जॉब कार्ड से जुड़ी सभी जानकारियाँ प्राप्त करें।
Table of Contents
मनरेगा योजना ग्राम पंचायत नरेगा पेमेंट लिस्ट को जानना क्यों जरुरी है ?
- पता चलता है कि कितना पैसा आया और कब आया।
- अगर पैसा नहीं आया, तो तुरंत कार्रवाई कर सकते हैं।
- पुराने भुगतान का हिसाब रखने में आसानी।
जॉब कार्ड में पैसा कैसे चेक करें
स्टेप 1: मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट MGNREGA पर जाएँ
- किसी भी ब्राउज़र (Chrome, Firefox) में MGNREGA पोर्टल खोलें।
- या सीधे लिंक पर क्लिक करें: https://nrega.nic.in
स्टेप 2: “पंचायत लॉगिन” पर क्लिक करें
- होमपेज पर “ Login” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- यहाँ Quick Access-Panchayats (GP/PS/ZP) Login पर क्लिक करे l

स्टेप-3 पंचायत चुने
- Panchayats वाले पेज खुलेगा इसमें चार आप्शन रहेगा l
- इसमें पहले आप्शन Gram Panchayat को चुने l

- अब नये पेज ओपन होगा इसमें भी चार आप्शन रहेगा l
- इसमें दुसरे आप्शन Generate Reports को चुने l

स्टेप-4 अपने राज्य का चयन करे
- यहाँ सभी राज्यों का लिस्ट दिखा रहा होगा उसमे से अपना राज्य को चुने l

स्टेप 5: अपना जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत चुनें
- अब Report का पेज खुलेगा इसमें Current Year चुन ले l
- ड्राप डाउन से अपने जिले को सेलेक्ट करे l
- अब अपना ब्लाक को सेलेक्ट करे l
- अपना ग्राम पंचायत को चुने l
- Proceed बटन पर क्लिक करे और आगे बढे l

स्टेप-6 Gram Panchayat Report में Work चुने
- एक नया पेज खुलेगा जिसमे Gram Panchayat Report का सभी आप्शन होगा l
- इसमें R3 Work में Consoliodate Report of Payment to Worker पर क्लिक करे l

स्टेप-7 Job Card Ka Paisa Kaise Check Kare
- अब आपके सामने आपके ग्राम पंचायत का पेमेंट रिकॉर्ड दिखेगा इसमें आप अपना नाम देख सकते है और पेमेंट को भी देख सकते है l

- इस प्रकार आप अपने जॉब कार्ड का पैसा चेक कर सकते है l
उदाहरण के लिए मैंने छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के एक ग्राम पंचायत का चुनाव किया है, उपर आप स्क्रीनशॉट देख सकते है l
अगर पैसा नहीं आया तो क्या करें?
- ग्राम पंचायत में शिकायत दर्ज करें: अपने सरपंच या मनरेगा सहायक से बात करें।
- ब्लॉक अधिकारी से संपर्क: ब्लॉक कार्यालय जाकर अपनी समस्या बताएँ।
- हेल्पलाइन नंबर : सभी State के लिए हेल्पलाइन नंबर – क्लिक करे
- निचे स्क्रीनशॉट दे रहा हु CUSTOMER CARE NUMBERS OF NREGA 👇
